चोपन।आज दिनांक 12-फरवरी 2020 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद में संचालित कॉमन सर्विस केंद्र संचालको द्वारा की जा रही सातवीं आर्थिक गणना के कार्यों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। सातवीं आर्थिक गणना सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 2019 में कराई जा रही है। वर्तमान आर्थिक गणना में मंत्रालय ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सीएससी ई- गवर्नैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। 7वीं आर्थिक गणना में आंकड़े जुटाने, उनके प्रमाणीकरण, रिपोर्ट तैयार करने और इनके प्रसार के लिए आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर मोबाईल एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। जनपद में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य आरम्भ हो चुका है। इस बार यह कार्य कॉमन सर्विस केन्द्रों के माध्यम से एक विशेष मोबाईल एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। आर्थिक गणना में परिवारों के उद्यमों, गैर-जोत कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र में वस्तुओं/सेवाओं (स्वयं के उपभोग के अलावा) के उत्पादन एवं वितरण की गणना की जाएगी।इस कार्य को संपन्न करने के लिए कुल 265 सुपरवाइजरों व 1230 गणनाकारों की मदद ली जा रही है। जिनका पूर्व में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर सफल सातवीं आर्थिक गणना का कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जा चूका है।
जनपद में सातवीं आर्थिक गणना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी आे पी यादव को इस परियोजना का नोडल बनाया गया है। जिनकी देख रेख में यह कार्य किया जा रहा है।
कार्यदायी संस्था सीएससी ई- गवर्नैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मनदीप सिंह ने आर्थिक गणना के कार्य की बारीकियों को बताते हुए कहा कि इसी गणना के आकड़ों के आधार पर ही सरकारों द्वारा जनोपयोगी योजनाओं को तैयार किया जाता है। वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी आर पी शरन ने बताया कि गणना प्रत्येक पांच वर्षों में किया जाना है। पिछली गणना 2013 में किया गया है। अतः त्रुटि रहित सर्वे का होना अति आवश्यक है। जिसके लिए तय मानकों के आधार पर ही सर्वे कार्य किया जाय।सीएससी राज्य प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जनपद में सीएससी द्वारा जिले में तीन जिला प्रबंधकों की नियुक्ति की गयी है जिनके द्वारा जनपद के सर्वे कार्यों की फील्ड स्तरीय गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु लगातार समीक्षा / प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। अब तक कुल 153 ग्राम पंचायतों का सर्वे कार्य संपन्न किया जा चूका है। इस कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सी एस सी जिला प्रबंधक अमरेश प्रजापति, आशीष पांडेय एवं जनपद के सभी पर्यवेक्षक एवं प्रगणक वीएलई सावित्री देवी,श्रवण केशरी,राकेश केशरी,संतोष कुमार,पूनम देवी,अजय कुमार,समय नाथ,राम दरस उपस्थित रहे।