अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकट।

प्रयागराज -लवकुश शर्मा

प्रयागराज के हंडिया तहसील की धनु पुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनकट जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है एक ओर जहां सरकार के द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत हर विद्यालय का कायाकल्प किया जा चुका है तो वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोकि सन 1984 में बनाया गया था और आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है इतना पुराना विद्यालय होने के बाद भी न तो यहां पर वॉल बाउंड्री का निर्माण किया गया है नाही कमरों में टाइल्स का कार्य किया गया है विद्यालय की सहायक अध्यापिका से पूछने पर बताया कि मैं पिछले 10 वर्षों से यहां पर कार्यरत हूं तब से अब तक ऐसे ही विद्यालय की समस्या बनी हुई है जिसके कारण कई बार विद्यालय में चोरी की घटना भी हो चुकी है शौचालय का निर्माण तो इस वर्ष कराया गया है और पीने का पानी के लिए भी असुविधा है इस बाबत जब ग्राम प्रधान से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि विद्यालय जिस जगह पर बना हुआ है वह विवादित जमीन है जिसके कारण बाल बाउंड्री काकारी नहीं किया गया है जब उनसे बोला गया कि आप तो ग्राम प्रधान हैं आप चाहेंगे तो विद्यालय की जमीन कितनी है निकाल कर के उसका बाल बाउंड्री का निर्माण कर सकते हैं तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि 10 दिन के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा और 15 से 20 दिन के अंदर कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।
लेकिन एक बात यहां या नहीं समझ में आ रहा है कि इतने वर्षों से बनाए हैं विद्यालय अब तक क्यों नहीं किया गया था इसके बाल बाउंड्री का निर्माण क्या जब तक मीडिया टीम हर विद्यालय पर नहीं पहुंचेगी तब तक विद्यालय का कायाकल्प नहीं होगा यह सबसे बड़ा सवाल है जब विद्या का मंदिर ही सही नहीं रहेगा तो कैसे पड़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया।

Translate »