फाइनल मैच में लोको पायलट ने आर०पी०एफ० को 42रनों से हराया

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)।
लगभग महीनों से चल रहे रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच लोको पायलट औऱ आर०पी०एफ०के बीच मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया आर०पी०एफ०टीम ने, वही लोको पायलट ने बल्लेबाजी करते हुए 15ओवरों में 109रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया ।
इसके बाद जवाब में उतरी आर०पी०एफ०टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 15ओवर में 67 रन पर ही 7विकेट बना सकी और हार गई ।
वही विजेता टीम के नितिन ने 11बाल पर 36 रन बनाया, जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वही पूरी सीरिज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रोशन ने 124रन बनाये और 11विकेट लिए जिसके कारण रौशन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
वही रेलवे सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और इस आयोजन कराने का श्रेय अभय को और रेलवे के कर्मचारियों को दिया । फाइनल मैच से पहले दोंनो टीम ढ़ोल नगाड़े के साथ मैदान पर पहुची, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। फील्ड में पहुचने से पहले रेलवे के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर मैच के आगाज़ की शुरुआत की। वही दीप प्रज्वलित के बाद रेलवे के अधिकारियों को दोंनो टीमों का परिचय कराया गया। मैच का आनंद उठाने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Translate »