रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाने में रविवार को आगामी त्योहार महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। थाना क्षेत्र के एनटीपीसी आवासीय परिसर के शिव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, दुदहिया मंदिर, हनुमान मंदिर बख्रिहवा दुर्गा मंदिर और जरहा शिव मन्दिर में लगने वाले मेले और पूजा पाठ के लिए सभी से परामर्श किया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने अजीरेश्वर महादेव मंदिर जरहा में लगने वाले अंतरराज्यीय दो दिवसीय मेले के सम्बंध में जानकारी ली मन्दिर कमेटी से सुरक्षा के सम्बंध में सुझाव मांगे और कहा कि जो भी परेशानी हो उससे अवगत कराएं।
बैठक में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक जय प्रकाश श्रीवास्तव, शेषनाथ मिश्रा,भाजयुमो जिला मंत्री दिवाकर चौबे, अनिल त्रिपाठी, विकास मंगला,गोविंद गुप्ता, ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी बैश्य,सिरसोती ब्रम्हानंद वर्मा,डॉ रामप्रसाद गोड़,आशिक खान,समसुद्दीन, नंद कुमार,राजकुमार सिंह,के साथ साथ सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal