(रामजियावन गुप्ता)—– परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रासपहरी में किया गया स्वास्थ्य शिविर आयोजन ।
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्थापना दिवस के सुअवसर पर रविवार को परियोजना में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ प्रशासनिक भवन परिसर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने एनटीपीसी गीत के साथ एनटीपीसी ध्वज फहराकर किया । मुख्य अतिथि श्री साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क तथा अनुशासन का संकल्प आवश्यक होता है । उन्होने कहा कि देशवासियों की अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए एनटीपीसी का एकमात्र ध्येय राष्ट्र को अविरल रूप से गुणवत्ता युक्त एवं किफ़ायती बिजली देना है । उन्होने कहा कि आज के दिन विशेष तौर पर हमें अपने रिहंद कर्मचारियों के साथ-साथ अपने सभी पूर्व विभागाध्यक्षों एवं पूर्व कर्मचारियों पर गर्व करने का है, जिनके प्रयास एवं मेहनत से आज रिहंद परियोजना 3000 मेगावाट पर पहुँच सका है। उन्होने कहा कि रिहंद परियोजना ने जनवरी 2020 तक उत्कृष्ट पीएलएफ़ के लिए एनटीपीसी परियोजनाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने का कीर्तिमान बना चुकी है ।कार्यक्रम के दौरान विश्व हिन्दी दिवस 2020 के सुअवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । इसी कड़ी में ने उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले चयनित 30 संविदा श्रमिकों को उत्कृष्ट कामगार एवार्ड प्रदान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया । पुनः परियोजना के समीपवर्ती ग्रामों के कक्षा दसवीं एव बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को उत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करके मुख्य अतिथि ने उन्हें भी प्रोत्साहित किया । इसके पूर्व सुबह परियोजना के सोन-शक्ति स्टेडियम से प्रभातफेरी का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी तादात में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । आयोजनों की कड़ी में सीएसआर विभाग द्वारा रासपहरी में ग्रामीणों के स्वास्थ्य के जाँच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें धनवंतरी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच करके उन्हें उचित परामर्श एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की ।सुबह प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजीत कुमार व अनित कुमार ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम की समाप्ति धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, विभागाध्यक्षगण, सीआईएसएफ़ के सहायक समादेष्टा देवचंद, विभिन्न यूनियन एवं एसोशिएसन के प्रतिनिधिगण, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं परियोजनाकर्मी आदि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal