यज्ञाचार्यों के मंत्रोच्चार व शंखध्वनि से गूंज उठे गली मोहल्ले। कल यज्ञ की पूर्णाहुति।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

कर्मों के आधार पर नौग्रहों के महत्व को बताते हुए कथा का समापन।

ज्योतिष परामर्शक आचार्य शांतिभूषण शुक्ल ने नौ दिनों तक दिया नि:शुल्क परामर्श।

प्रवचन के अंतिम दिन उड़ाए गए अबीर गुलाल।

बभनी। विकास खंड में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ व प्रवचन के दौरान आज यज्ञाचार्यों के मंत्रोच्चार व शंखध्वनि से यज्ञशाला व सभी गली मोहल्ले गूंज उठे। जहां सभी यज्ञाचार्यों के द्वारा वैदिक परंपराओं के आधार पर यजमानों के द्वारा हवन कराया गया और काशी से आए ज्योतिष परामर्शक आचार्य शांतिभूषण शुक्लजी के द्वारा क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं को नौ दिनों तक नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श भी दिए और उन्होंने बताया कि यदि किसी को भी ज्योतिष वास्तुशास्त्र नौग्रह के संबंध में जिसे भी आवश्यकता होगी किसी भी समय पर संपर्क कर सकते हैं और मेरे व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से भी आप अपने ज्योतिष संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ कथावाचिका मानस विदुषी साध्वी विभाजी ने नौग्रह से जुड़ी जानकारियों के संबंध में बताया कि व्यक्ति के जीवन में नौग्रहों का महत्व क्या है व्यक्तिगत जीवन में आ रही समस्याओं का समाधान किस प्रकार से किया जा सकता है प्रवचन के पश्चात आरती व भजन कीर्तन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा अबीर गुलाल भी उड़ाए गए। वहीं नवयुवक सभी यज्ञाचार्यों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ शंखध्वनि के साथ मंत्रोच्चार किया। आज यज्ञ के इस आयोजन को यज्ञाचार्य वृजेशशरणजी व ध्रुव पांडेय अनुपम पांडेय राम प्रकाश शर्मा बजरंगी मिश्रा दयानंद पांडेय सत्यम तिवारी ने संपन्न कराया। कार्यक्रम में कन्हैया गुप्ता चंद्रिका प्रसाद बाबू राम गुप्ता अशोक कुमार धनुकधारी शिवनारायण समेत समिति के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी सक्रियता के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न कराया। यज्ञाचार्य वृजेशशरणजी ने बताया कि कल यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी।

Translate »