पथ विक्रेता कानून ओबरा में लागू होने से हर्ष पटरी दुकानदार एसोसिएशन की हुई बैठक

ओबरा, सोनभद्र, 8 फरवरी 2020, ओबरा में पथ विक्रेताओं के जीवन संरक्षण के लिए बने कानून को नगर पंचायत द्वारा लागू करने से पटरी, सगडी और ठेला दुकानदारों में हर्ष की लहर है। पटरी दुकानदार एसोसिएशन की बैठक में इसे जनांदोलन की जीत बताते हुए इसके तहत तत्काल कमेटी बनाने और उसमें पंजीकृत एसोसिएशन को शामिल करने की मांग की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमल कुमार मिश्रा और संचालन मंत्री जग नारायण गुप्ता ने की। बैठक में श्रम बंधु व यू0पी0 वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर भी मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगातार एसोसिएशन द्वारा किए प्रयासों के बाद नगर पंचायत प्रशासन को पथ विक्रेता संरक्षण कानून को ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र में लागू करने का आदेश देना पड़ा है। इस कानून के लागू होने से असुरक्षित जिंदगी जी रहे पटरी, फेरी, ढेला और सगडी पर व्यापार करने वाले गरीबों को पहचान पत्र, बीमा, जगह का आवंटन किया जायेगा और रोज ब रोज बेदखली की मार से उनका जीवन सुरक्षित होगा। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि शीध्र ही पूरे जिले के पटरी दुकानदारों से सम्पर्क कर इसे जिला स्तर पर लागू कराया जायेगा। बैठक में ठेका मजदूर यूनियन के जिला संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद, राजू गुप्ता, शिवाधार गुप्ता, बबलू सोनकर, फिरोज अली, चंद्रषेखर पाठक आदि ने अपनी बात रखी।

Translate »