
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज। विकास खंड दुध्दी के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित मां वैष्णो धर्मशाला कल्याण मंडप से सटा मां काली मंदिर के विशाल प्रांगण में लगे हैंडपंप के आसपास कुछ इस तरह गंदगी फैल गई है कि लोगों को पानी पीना दुश्वार हो गया है, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना को साकार करने के लिए सरकारी अमला के द्वारा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरूक करने हेतु अनेकों कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिस पर गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक सरकारी धन खर्च किए जा रहे हैं लेकिन विंढमगंज क्षेत्र के कल्याण मण्डप सलैयाडीह के पास तीन विद्यालय हैं तथा विद्यालय के छात्र व छात्राएं यहीं के हैंण्डपम्प का पानी पीते हैं जो बिमारी को दावत दे रहे हैं।हैंडपंप के पास लगे गंदगी का अंबार सफाई अभियान की पोल खोल रहा है।गांव मे स्वच्छता व सफाई के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा लाखो रुपये खर्च किये गये, लेकिन धरातल पर स्वच्छता व सफाई के नाम पर कुछ नही है।बुटवेढवा पंचायत भवन के पास बाजार करने के लिए बना हॉट पैड जिस पर प्रत्येक सोमवार को बकरी बाजार लगता है तथा इस बाजार में हजारों की तादाद में बेचने व खरीदने वाले का आवागमन होता है, हाँड पेड से सटा ग्राम पंचायत के खाली भूभाग पर भी गंदगी का अंबार है।कई जगहों पर हैण्डपम्प पर गंदगी का अंबार है, लेकिन विभाग इससे अंजान बना हुआ है।यहां चारो तरफ गंदगी सफाई कर्मियों की पोल खोल रही है।गांव को स्वच्छ बनाने की चल रही योजनाओं का बुरा हाल है।ग्रामीणों को दूषित जल पीना मजबूरी बन गयी है।थोड़े सी बारीश में ही गांव मे चारो तरफ गंदगी व कीचड़ का अंबार लग जाता है।स्थानीय क्षेत्र के निवासी ओमप्रकाश यादव, अमित कुमार, महेंद्र कुमार, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर इस तरह गंदगी रहेगी तो हम लोग प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।कहा कि जहां मोदी सरकार सफाई अभियान के लिए कितनी योजना चला रही हैं वहीं विंढमगंज में गंदगी का अंबार होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal