मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा जिला मुख्यालय आगर पर जिला कलेक्टर संजय कुमार द्वारा 4 फरवरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागवार लम्बित पत्रों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि अधिकारी किसी भी स्थिति में विभागों में पत्रों का जवाब देना लम्बित न रखें। जो भी शासकीय एवं आशासकीय पत्र आए उनमें तत्काल जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिस कार्य के लिए जो समय-सीमा निर्धारित है, उसी में कार्य पूर्ण करे। विभागीय कार्याें में लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें एल 4 तक जाना ठीक नहीं है उनका जल्द ही निराकरण कर पोर्टल पर विलोपित करवाई जाए उन्होंने कहा की राजस्व कॉलोनी में निवासरत अधिकारी कर्मचारी मतदाता सूची मैं अपने नाम जुड़वा ले नहीं तो उनके आवास निरस्त की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में गौशाला निर्माण, जय किसान ऋण माफी, संबंल सत्यापन आदि की भी विस्तापूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग अन्तर्गत प्रचलित निर्माण कार्य में जो कार्य पूर्ण हो गए है, उनका पूर्णतः प्रमाण पत्र दें तथा जो कार्य अपूर्ण है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराए।
बैठक में अपर कलेक्टर एन एस राजावत सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसडीएम आगर महेन्द्र सिंह कवचे, सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।