ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय कल्याण मंडप पर आज दोपहर के बाद गायत्री परिवार के द्वारा बीते अक्टूबर माह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए इलाके के दर्जनों विद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया सम्मानित समारोह के दौरान गायत्री परिवार के परिजन डॉ एस पी गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पूरे विश्व में युग परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण कड़ी बनता जा रहा है भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पिछले 12 साल से गुवाहाटी असम में प्रारंभ किया गया था वर्तमान समय में हजारों विद्यालयों से लाखों बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा कराया जा रहा है इसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र से छात्र-छात्राओं को सम्मानित कराने का काम किया जा रहा है ताकि इन छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास मन मस्तिष्क का विकास स्वालंबन बनने में प्रेरणा का स्रोत बनेगा वहीं जिला संयोजक अर्चना गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन क्यों महत्वपूर्ण हुआ इसका मूल कारण भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा होने से भारत की संस्कृति जो विलुप्त, खंडित होता जा रहा है उसको रोकना तथा उसका प्रचार प्रसार करना इस परीक्षा से छात्र-छात्राओं नौजवानों में स्वाध्याय आपसी सहयोग की भावना जगाना तथा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है इस परीक्षा के द्वारा ही नया समाज लाएंगे नया जमाना बनाएंगे यह परीक्षा 1994 में शुरू हुआ जो अब तक 22 राज्यों में सुचारू रूप से कराया जा रहा है इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यालयों के छात्र व छात्राओं में भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज से लक्ष्मी कुमारी दिव्या कुमारी सानिया गुप्ता सूफिया बानो उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाण से नीतीश पाल सुमन कुमारी उदय पाल बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाण से चांदनी कुमारी सोनू कुमार रंजन पाल राम जी पब्लिक स्कूल सलैयाडीह से इरशाद आशीष कुमार पुष्पांजलि बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय विंढमगंज से सृष्टि कुमारी मधु कुमारी अंशु कुमारी प्राथमिक विद्यालय धुमा से देव कुमार संजय कुमार राजू कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवाल से रजनीश कुमार संगीता कुमारी खुशबू कुमारी सचदेवा शिक्षण संस्थान से अंजू कुमारी अनुज कुमार अवधेश कुमार शर्मा सुनीता यादव ललित कुमार प्रीति कुमारी सरस्वती ज्ञान मंदिर से पलक कुमारी आशीष कुमार सुमित कुमार रंजन कुमार को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कराया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राम नरेश पासवान मौजूद रहे तथा भारती इंटर कॉलेज से अध्यापक अखिलेश द्विवेदी सरस्वती ज्ञान मंदिर से प्रधानाचार्य दुर्गेंद्र तिवारी राम जी पब्लिक स्कूल से रणजीत सिंह राजकीय बालिका विद्यालय मेदनी खडसे चंद्रप्रकाश शिवम इंटर कॉलेज महुली के अध्यापक विवेकानंद श्रीवास्तव सचदेवा शिक्षण संस्थान सलैयाडीह के प्रधानाचार्य श्री झरीलाल यादव कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय विंढमगंज से अनुराग तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवित्र मिश्रा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कनौजिया के अलावा गायत्री परिवार के परिजन रघु सिंह कुशवाहा रामदास कुशवाहा ओमप्रकाश यादव उमेश जयसवाल पन्नालाल जी अमित चंद्रवंशी राजेश केसरी उमेश जयसवाल जितेंद्र कुशवाहा राकेश केसरी जितेन्द्र तिवारी प्रेम चंद परमा हुलास यादव मौजूद रहे