हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की एवं नंद के आनंद भयो

रेनुसागर सोनभद्र। रेनुसागर कालोनी में श्री श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर के तत्वाधान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव में राम जन्म ,नंदोत्सव मनाया गया, बाल चरित्र, माखन चोरी गोवर्धन पूजा की कथा का आनन्द लेने के लिये जनसैलाब उमड़ पड़ा । महिलाओं ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की एवं नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल सहित बधाई गीत गाए। । इसमें भगवान श्रीकृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई। भगवान की श्रीकृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचे। भक्ति संगीत की धुनों पर समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने टॉफियां बांटकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा में पीठाधीश्वर श्री महाकाल पाताल भैरव,भैरव मंदिर भैयाथान सूरजपुर जनपद सरगुजा से पधारे पंडित आचार्य राज किशोर शास्त्री महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में धर्म के नाम पर पाखण्ड बढ़ता जा रहा है। इससे सभी को बचने की जरूरत है ।

उन्होंने भगवान के नाम के उच्चारण का महत्त्व पर प्रकाश डाला।होली रास, मथुरा गमन, उद्धव गोपी संवाद एवं श्रीकृष्ण रुकमणि विवाह से जुड़ा प्रसंग सुनाया जाएगा। बताते चले कि यह कथा श्यामसेवा मण्डल के खचाखच भरे पंडाल में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण के लिये श्रद्धालु शाम 6:15बजे से रात्रि 11बजे तक कथा का आनंद लेते रहे।

इसके पूर्ब कथा में महाआरती श्याम सेवा मण्डल के अध्यक्ष अनिल सिंघानिया सपत्नी एवं दीपक सरावगी एवं सपत्नी ने किया ।कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर कथा संयोजक विकाश अग्रवाल , श्याम सेवा मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंघानिया,सचिव विनय वाजपेयी,पंडित रामयश पांडेय,संतोष चौबे ,सुधांशु दुबे,गोपाल मुखर्जी,नरेश शर्मा,दीपक सरावगी,अरुण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,अरुण कुमार दारा सिंह, अजय कुमार शर्मा,श्रवण भोमिया देवेन्द्र राय सहित हजारो लोग मौजूद रहे।

Translate »