
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बालू ,कोयला ,गिट्टी की रात भर में चलती हैं सैकड़ों ट्रकें।
बभनी। अंबिकापुर से वाराणसी का ओवरलोड ट्रकों का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है जो बिना किसी परमिट के ही बिना किसी रोकटोक बेखौफ चलते हैं छत्तीसगढ़ से वाराणसी जाने वाली ट्रकों में बालू कोयला गिट्टी बाक्साईड समेत अन्य खनिजों का परिवहन लगातार जारी रहता है। यदि लोगों की मानें तो अवैध परिवहन के दलाल हमेशा थानों के चक्कर लगाते फिरते हैं कार्रवाई के नाम पर पुलिस के पास बातें बनाने के शिवा कुछ भी नहीं होता रविवार की सुबह बभनी पुलिस के द्वारा गिट्टी लदे दो ट्रकों को सीज कर दिया गया था और दो ट्रकों को जनता महाविद्यालय के परिसर में खड़ा करा दिया गया था जब भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने इसका विरोध किया तो दोनों ट्रकों को थाना क्षेत्र के समीप एसार पेट्रोल पंप पर खड़ा करा दिया गया जब प्रमोद दुबे ने थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा से बात किया तो उनके द्वारा कह दिया गया कि वह गाड़ी दूसरी है इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी दुद्धी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को भी अवगत कराया गया परंतु किसी के द्वारा कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।इसके पश्चात प्रमोद दुबे ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया तभी उपजिलाधिकारी ने तत्काल थाने में संपर्क कर दोनों ट्रकों को सीज करा दिया।
जब इस संबंध में बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक सिंहाजी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलती हैं भाजपा कार्यकर्ताओं को रोककर कार्रवाई करा देनी चाहिए यह काम तो माइंस का है चेक करने का अधिकार माइंस को ही है ओवरलोड वाहनों की जांच वही कर सकते हैं।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal