
जुगैल/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
रजुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपी बॉर्डर पर मध्यप्रदेश में ठटरा ग्राम पंचायत बालू खनन के लीज पर औचक निरीक्षण हेतू अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह अप्पर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह घोरावल उप जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश वरिष्ठ खान अधिकारी के के राय ओबरा थाना प्रभारी बिजय प्रताप सिह जुगैल थाने स्पेक्टर रमेश बुद्ध सेनी हाथी नाला थाना प्रभारी बिनोद सिह जिले के आला अधिकारी मौके पर खनन का निरीक्षण किया जिसमे अपर जिला अधिकारी अपर पुलिस अधिक्षक ने संबंधित बालू खनन ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपना पूरा कागजात कम्प्लीट कर अपने जिले अधिकारी को सूचना दे इसके साथ ही सोनभद्र जिला अधिकारी द्वारा अनुमति लेकर तथा बाडर का सिमाकन कराने के बाद ही खनन की कारवाई करे अन्यथा आदेश का अनुपालन न करने पर पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और कुराडी चोपन मार्ग पर बैरियर लगाया जायेगा जिससे अवैध खनन और ओवरलोड गाडियो को रोका जा सके जुगैल थाना प्रभारी को अबैध खनन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने को हिदायत दि गयी और उतर प्रदेश क्षितिकपुरवा घाट पर रात मे खनन करने वालो पर कारवाही करने को कहा गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal