सोनभद्र।विकलांग प्रमाण पत्र जांच प्रकरण में शिक्षकों की बर्खास्तगी के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा मंत्री से वार्ता करते हुए मंत्री जी को अवगत कराया कि नियमावली का उल्लघंन करते हुए सोनभद्र प्रशासन के द्वारा गठित जांच टीम ने बिना प्रमाण पत्रों की जांच किए बर्खास्तगी का फरमान जारी कर दिया।
इस पर मंत्री महोदय ने स्पष्ट करते हुए ADM को निर्देश दिया कि नियमावली का पालन करते हुए पहले विकलांग प्रमाण पत्र की पूर्णतया जांच होनी चाहिए और गलत पाए जाने पर पहले प्रमाण पत्र रद्द होना चाहिए न कि पहले शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।और अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया (जैसे- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण,प्रमोशनइत्यादि)जिसके लिए समस्याओं को निस्तारण करने का आश्वासन दिए।इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारी जयप्रकाश राय (संरक्षक), रवींद्र नाथ चौधरी(महामंत्री),गणेश पाण्डेय(उपाध्यक्ष),नवीन गुप्ता(संगठन मंत्री),राजेश द्विवेदी( मीडिया प्रभारी),आनन्द त्रिपाठी(जिला प्रवक्ता व ब्लाक अध्यक्ष नगवा) समेत अन्य तमाम लोग मौजूद थे।