ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

डाला/सोनभद्र(गिरीश चन्द्र त्रिपाठी)-डाला नगर के हाट बाज़ार कार्गो ट्रांसपोर्ट के समक्ष और तेलगुड़वा चौराहे पर सडक़ में स्पीड ब्रेकर न होने के कारण सदैव दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। दुर्घटनाओं से बचने ब्रेकर बनाए जाने को लेकर नगर वासियों की ओर से गिरीश तिवारी ने एक पत्रक बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश चन्द्र द्विवेदी जी को सौंपा ! बताते चलें की यह दोनों स्थान चौराहा और तिराहा होने से आवागमन की दृश्यावली से बहुत संवेदनशील हैं जहाँ लोगों को जान पर खेलकर सड़क पार करना होता है!कई बार इसके पूर्व में इन जगहों पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और स्पीड ब्रेकर सडक़ पर न होने की कारण वाहन चालक फर्राटा भरते हुए तेज गति से आना-जाना करते हैं। ज्ञात हो कि नगर का यह आंतरीक मुख्य मार्ग होने की वजह से स्कूली बच्चे, महिलाएं,नागरिक सभी इस मार्ग से आवागमन करते हैं ,डाला नगर कार्गो ट्रांसपोर्ट के समक्ष और तेलगुड़वा चौराहे के सघन मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग लोगों के द्वारा राज्य मंत्री से की गई।इस मौके पर मुकेश जैन ,बबलू सिंह, धिरेन्द्र प्रताप सिंह,महेश सोनी,विशाल गुप्ता,सौरभ सिंह, अरूण पाठक समेत तमाम लोग उपस्थित थे!

Translate »