
सोनभद्र।जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन को पूरी तरीके से नियंत्रित किया जाय। किसी भी हाल में नियम विरूद्ध जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन न होने पायें। जरूरत के मुताबिक जॉच टीमें मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से खनन सामग्री लोड करके आने वाली गाडि़यों की जॉच की जाय। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी टीम बनाकर प्रवर्तन कार्य करने के साथ ही अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम भी पूरी तत्परता के साथ लगकर जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन को पूरी तरीके से नियंत्रण में रखें। उक्त निर्देष जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले में ओवर लोडिंग व अवैध खनन परिवहन को नियंत्रित किये जाने सम्बन्धी समीक्षा बैठक में सम्बन्धितों को दियें। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से खनन सामग्री लेकर सोनभद्र जिले में दाखिल होने वाली गाडि़यों की जॉच की जाय और नियम विरूद्ध पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जॉच के दौरान खनन सामग्री से लदे वाहनों को वाहन चालक व खलासी अगर गाड़ी को छोड़कर भागते हैं, तो गाड़ी का चक्का लाक करके गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित दोनों टोलटैक्स पर बायें तरफ की लेन से ही खनिज सामग्री की गाडि़यां जायें, जिससे ओवर लोडिंग की रिपोर्ट आसानी से संकलित हों और टोलवेज के अधिकारी नियमित रूप से रिपोर्ट जिला प्रशासन को ओवर लोड गाडि़यों की सूचना उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने कहा कि जहां पर वाहन तेज चलाकर भागने की आषंका हो, वहां पर जिक-जैक टेम्परेरी बैरियर की भी व्यवस्था की जाय। ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया जाय कि टोलप्लाजा से ओवर लोड गाड़ी जो पार करें, उसका चालान टोलटैक्स पर ही आन लाईन ऑटोमैटिक सिस्टम से हों। उन्होंने कहा कि गाडि़यों के जीपीएस भी निगरानी रखी जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देषित किया कि वे ओवर लोडिंग नियंत्रण के लिए हाईगेज की व्यवस्था करें। बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, जैनेन्द्र सिंह, एआरटीओ ए0के0 मिश्रा, पी0एस0 राय, खान अधिकारी ए0के0 राय, अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चन्द्र प्रकाश, टोलवेज के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal