दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए पंजीकरण का आयोजन

सोनभद्र।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद राबर्ट्सगंज के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एलिम्को कानपुर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य जिलाप्रशासन के सहयोग से जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए पंजीकरण, करेक्टीव सर्जरी के लिए 0 से 24 वर्ष के लोगों के पंजीकरण, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत कराने के लिए परीक्षण व यथा सम्भव शासन द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित अन्य पुनीत कार्य करने के लिए 03 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर राबर्ट्सगंज में, 04 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर घोरावल में, 05 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर नगवॉ में व 06 फरवरी, 2020 को विकास खण्ड परिसर चोपन में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आयोजित होने वाले शिविर में जिले के समस्त दिव्यांगजन पंजीकरण/चिन्हांकन के लिए आमंत्रित है, शिविर में लाभ के लिए दिव्यांगजन 02 फोटो, आय प्रमाण-पत्र, दिव्यांगज प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड सहित उपस्थित होंकर लाभ उठा सकते हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »