अनपरा मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है भागवत- शास्त्री

रेनुसागर सोनभद्र। रेनू सागर सोनभद्र रेनू सागर श्याम सेवा मंडल के तत्वधान में बुधवार को देर शाम कलश यात्रा व झांकी के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । देर शाम गाजे-बाजे झांकी, देवी पूजन के साथ रेनू सागर कॉलोनी परिषद में हजारों की संख्या में महिला पुरुष ने कलश यात्रा झांकी में भाग लिया। श्री वृंदावन धाम से पधारे पंडित राजकिशोर शास्त्री ने बताया मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है भागवत। भागवत भगवान का भागमय स्वरूप है ।यह नारायण से ब्रह्मा जी फिर नारद जी से ऋषि वेदव्यास ने 18000 श्लोकों को महान ग्रंथ बनाया जिसमें भगवान कृष्ण की जीवन चर्चा से मुक्ति तक का मार्ग प्रशस्त वर्णन किया गया। इस अवसर पर श्याम सेवा मण्डल के अध्यक्ष अनिल सिंघानिया ,सचिव विनय वाजपेयी,पंडित राम यश पांडे, समाजसेवी विकास अग्रवाल, संतोष चौबे, मुन्ना सिंह, पिंकी सिंह सहित तमाम भक्त बढ़-चढ़कर भाग लिया भागवत कथा एक सप्ताह तक चलेगी।

Translate »