मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर भारत सरकार के काले कानून के विरोध में आज 29 जनवरी बुधवार को सुसनेर नगर के मुस्लिम एंव दलित समाज जनों द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद रखी गई। बंद के दौरान समाचार लिखे जाने तक नगर में शांति का माहौल देखने को मिला। तथा नगर में पुलिस वाहन के साथ जगह जगह चौराहे पर पुलिस के जवान दिखाई दीये।
हम आपको बता दे कि इस काले कानुन के विरोध में आज 29 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद करने का एलान बहुजन मुक्ति मोर्चा व बामसेफ के वामन मेश्राम के द्वारा किया गया था। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी राजा अकेडमी इंदौर द्वारा 27 जनवरी 2020 को पत्र जारी कर दलित शुद्र अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों तथा संविधान रक्षा के लिए बामसेफ संस्था वामन मेश्राम जी के आव्हान पर सीएए , एनपीआर , एनआरसी , जैसे काले कानुन के विरोध में 29 जनवरी 2020 को भारत बंद का एलान किया गया था।तथा मध्यप्रदेश ओबीसी , एससी , एसटी , एकता मंच के प्रदेशअध्यक्ष भाई लोकेंद्र गुर्जर के द्वारा भी 28 जनवरी 2020 को पत्र जारी कर अपील की गई थी कि देश से सौहार्द रखने वाले सभी धर्मों के लोगों ( हिन्दू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , जैन , पारसी , ) आदि से अपील करते है कि देश में अमन शांति के साथ 29 जनवरी 2020 भारत बंद को कामयाब बनायें। एंव राष्ट्रीय अनुसूचित जाति / जनजाति युवा संग नाजी म.प्र. के प्रदेश सचिव इंजी. टीकाराम अहिरवार के द्वारा भी 28 जनवरी 2020 को पत्र जारी किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति / जनजाति युवा संघ नाजी म.प्र. भी इस काले कानुन के विरोध में 29 जनवरी बुधवार को अनुशासित एंव शांतिपुर्ण भारत बंद का पुर्ण रूप से समर्थन की अपील करता है। इसके अलावा और भी तमाम काले कानुन का विरोध करने वाले संगठनो द्वारा 29 जनवरी 2020 को भारत बंद करने की अपील की गई थी।