
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर
सुसनेर की बेटी ने गुप्त नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध माँ बंगुलामुखी मन्दिर नलखेड़ा में अपने परिवार के साथ पहुंचकर अभिनेत्री स्नेहा भावसार ने मां बंगुलामुखी का पूजन कर सपरिवार दर्शन किये। अभिनेत्री स्नेहा भावसार के साथ उनके पिता सुसनेर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार औऱ उनकी माता पूर्व पार्षद आशा भावसार ने मंदिर में माँ बंगुलामुखी की पूजा की।
हम आपको बता दे कि इस अवसर पुजारी संजय शर्मा द्वारा अभिनेत्री स्नेहा भावसार का स्वागत कर उनको माँ बंगुलामुखी की स्मृति चिन्ह के रूप में तस्वीर भेंट की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal