रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ विदाई समारोह

गुरमा,सोनभद्र (मोहन कुमार)।जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा की 12वीं कक्षा के छात्रों की विदाई आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम11वीं कक्षा के छात्रों ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आरम्भ में अर्चना के स्वागत गीत के बाद पूजा,संगीता, विनीता और अर्चना ने ‘चूनरी जयपुर से मंगवा दे’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।आदित्य कुमार और शाक़िर रजा के ‘मुकाबला’ गीत पर नृत्य ने समां बाँध दिया। अर्चना, पूजा और संगीता के ‘फ़र्स्ट क्लास’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति को लोगों ने जमकर सराहा।गीत और नृत्य के अंतराल में वरिष्ठ छात्रों फ़न गेम्स का भी जमकर लुफ़्त उठाया और डांस भी किया।इस दौरान सीनियर्स ने विद्यालय में बिताये हुए अपने गौरवशाली समय को याद किया तो कइयों की आँखें नम हो गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में कक्षाध्यापक दीनानाथ मिश्र एवं ब्रह्मानन्द मिश्र ने बोर्ड परीक्षा मेंअधिकतम अंक लाने एवं तनावमुक्त होकर तैयारी करने के टिप्स दिए तथा सदैव बड़ों का सम्मान करने और ज्ञानार्जन करते रहने को कहा तथा आशीर्वचन के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य श्री द्विजेन्द्रनाथ मिश्र ने सीनियर्स और जूनियर्स के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच के विजेताओं को ट्रॉफी तथा मैडल प्रदान किया और विद्यालय के गौरवशाली अतीत को याद करते हुए उसे बनाये रखने पर बल दिया। इस अवसर पर शिक्षक एके राय,संत कुमार, कौशिक गुप्ता,जी के मिश्र,के ए प्रताप,श्यामराज,एस वी तिवारी,सौरभ श्रीवास्तव और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन कक्षा11 की छात्रा ज्योति यादव एवं मनीषा ने किया।

Translate »