राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरथियो के द्वारा दूसरे दिन चलाया गया स्वच्छता अभियान

ओबरा/पनारी(सतीश चौबे/विजय यादव)

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शिविरार्थियों ने निर्मल गंगा स्वच्छता अभियान व गंगा यात्रा के तहत जगरुकता रैली निकाल चयनित ग्राम खैरटिया के पोखरे की साफ सफाई की।शिविरार्थियों ने रैली अपने शिविर प्राथमिक विद्यालय खैरटिया से प्रारम्भ कर नारा कदम से कदम मिलाए जा भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाए जा।सभी रोगों की एक दवाई, चारो तरफ हो साफ सफाई, गन्दगी हटाओं स्वच्छ एवं सुन्दर भारत बनाओ, स्वच्छता का कर्म अपनाओ इसे अपना धर्म बनाओं का नारा लगाते हुए शिविरार्थियों ने खैरटिया पोखरे व इसके आस पास परिसर की सफाई की।

इस दौरान शिविरार्थियों ने गांव के लोगो को बताया कि अपने आस पास गन्दगी ना करें एवं कचड़ा व प्लास्टिक तालाब व नदियों में ना डाले एवं उसे प्रदूषित ना करें।राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह, डॉ अमूल्य कुमार सिंह व प्रो उपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को दिशा निर्देश देते हुए स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया व शिविरार्थियों का उत्साह वर्धन किया।कहा कि इस तरह के आयोजन से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता बढ़ती हैं।रैली से लौटने के पश्चात शिविर में एक बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद बहादुर सिंह ने मतदाता जगरूकता व निर्वाचन के बारे में स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया।रैली में छात्र संघ पदाधिकारी सहित तमाम राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्रा मौजूद रहें।

Translate »