रोजगार मेले में 42 प्रशिक्षुओं का रोजगार हेतु हुआ चयन।

समर जायसवाल –


दुद्धी।निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्मित निर्देशों के क्रम में आज बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में नोडल प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में रोजगार एवं प्रशिक्षण मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें आईटीआई एवं शिशिक्षु 108 अभ्यर्थियो ने पंजीकरण कराते हुए रोजगार मेले में भाग लिया। इस रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पांच लिमिटेड कंपनियां क्रमशः मदरसन सुमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, आहूजा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ,गुरु अमर दास इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ,टेलकम विजन प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ,स्माइल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के द्वारा किया गया। रोजगार मेले मेले में कुल 102 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु चयन किया गया इस रोजगार मेले के माध्यम से आईटीआई 42 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु एवं 60 अभ्यर्थियों को शिशिक्षु के रूप में इन अधिष्ठानों द्वारा चयनित किया गया। इस मौके पर संस्थान के विशेष योगदान दे रहे प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद कुमार यादव के साथ-साथ समस्त संस्थागत कर्मचारियों के द्वारा इस रोजगार मेले को सफल बनाने में योगदान किया गया।

Translate »