*चुनाव के दौरान किया था मतदाताओं से वादा
*सड़क का शिलान्यास से ग्रामीणों में खुशी
कोन/सोनभद्र-।झारखण्ड राज्य को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया बता दे कि चुनाव के समय ग्रामीणों ने सिर्फ व सिर्फ इस सड़क को जोड़ने की मांग किया था जिस पर सदर विधायक ने ग्रामीणों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के इस सड़क का निर्माण होगा जिस पर
सदर विधायक ने अथक प्रयास से बागेसोती मार्ग को आगे बढ़ाते हुए बजारी घाट को काटते हुए झारखण्ड बार्डर तक सड़क निर्माण के लिए मंगलवार को शिलान्यास किया इधर भूमि पूजन कर विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सड़क हमारे लिए एक चुनौती थी क्यो की जनपद में जितने भी सड़क का निर्माण होता है वहाँ पर अधिकांश जगह वन विभाग का रोड़ा आ जाता है जिससे सड़क निर्माण में विलम्ब होता है जो इस सड़क पर हमने रात दिन एक कर सड़क निर्माण विभाग के सहयोग से सड़क निर्माण की सभी रोड़ा दूर कर दिया गया है 10 मार्च 2019 को यह सड़क निर्माण की स्वीकृति हो चुकी थी इस सड़क निर्माण होने से
कोन क्षेत्र के लिए झारखंड की दूरी कम होगी क्योंकि अधिकांश लोगों की रिस्तेदारी व अपनी जरूरत की आवश्यकता के लिए झारखंड के बंशीधर नगर जाने में सुगम होगी उन्होंने बताया कि इस सड़क 1.6 किलोमीटर 158.69 लाख की लागत से मेसर्स उदय नरायन पांडे कंट्रक्शन कम्पनी से निर्माण होना है इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल,शंशाक शेखर मिश्रा,प्रभास पांडे,बंशीधर,विनय,प्रह्लाद,डब्लू,शुशील चतुर्वेदी, राजनारायण, सतेंद्र जायसवाल धीरेन्द्र सिंह,व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राम स्वरूप व अवर अभियंता आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।