Wednesday , September 18 2024

28 जनवरी को विधुत समाधान कैम्प सेवकामोड पर

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)नधिरा सबस्टेशन से जुड़े उप भोक्ताओ के लिए बिजली बिभाग द्वारा समाधान कैम्प का आयोजन 28 जनवरी मंगलवार को सेवकामोड पर आयोजित किया गया है। इसबाबत जानकारी देते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि सरकार की मंशानुसार लम्बे समय से बकाया बिजली बिल को किस्तों में सुबिधा नुसार भुगतान करने सम्बंधित ब्यवस्था के अलावा खराब मीटर, बिजली बिल में गड़बड़ी को दूर कर मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों द्वारा समस्या का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही नए कनेक्शन , जारी करने के अलावा मौके पर ही बिजली बिल जमा करने की ब्यवस्था की गई है। उन्हों ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि 28 जनवरी को सेवकामोड पहुँच कर बिभाग द्वारा आयोजित समाधान कैम्प का लोग लाभ उठाते हुए बकाया बिजली बिल जमा कर सकते है।

Translate »