पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक परिसर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समान समारोह और गोष्ठी में अशोक दुबे दैनिक जागरण

पत्रकार जगतनारायण विश्वकर्मा,चंद्रसेन अमिताभ ,अरविंद दुबे,

रवि शंकर,राजीव मिश्रा

पंकज सिंह,आदि को अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए ड़ी ड़ी.ओ राम बाबू के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान सपने सबोधन में डी.डी.ओ ने कहा कि पत्रकार समाज की अच्छाइयां और बुराइयां आईने की तरह साफ रखते हैं व एक खबर के लिए ना दिन ना रात देखते हैं खबर कवरेज पर निकल जाते है कहा कि पत्रकार ही चौथा स्तंभ है उन्होंने कहा कि उत्कृट पत्रकारिता के लिये समय समय पर पत्रकारों का सम्मान होना चाहिए इस दौरान कवियों ने भी अपनी रचना भी प्रस्तुत की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal