Wednesday , September 18 2024

रोजगार मेला 29 जनवरी को ।

समर जायसवाल –

दुद्धी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में दिनांक 29 /01/2020 को प्रातः 11:00 बजे से रोजगार मेले एवं शिशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें लगभग 200 अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। इस हेतु संस्थान में कुल छ: लिमिटेड कंपनियां क्रम से गुरु अमरदास इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, मदरसन सूमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, एक्जेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, आहूजा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा , टेलकम विजन प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ,स्माइल ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड नोएडा सेवानियोजित करने हेतु आएगी। आईटीआई उत्तीर्ण व्यवसाय फीटर , इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन , मैकेनिकल डीजल इंजन , वेल्डर , मैकेनिकल मोटर व्हिकल ,मैकेनिकल आरएसी ,आईसीटी एन्ड एसएम, मैकेनिकल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक आदि के इच्छुक अभ्यर्थी कैम्पस सेलेक्शन प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 29 /01/20 को संस्थान में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराने हेतु रोजगार मेले में सम्मिलित होकर सेवा नियोजित होने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।इस आशय की जानकारी संस्थान के प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है।

Translate »