रेणुसागर पावर डिवीजन में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

सुरक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए श्रम, मान एवं उद्योग की संरक्षा भी करना हम सबका दायित्व है:के पी यादव

संस्थान की सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजग रहकर जीरो हार्म के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं:के पी यादव

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है:के पी यादव

गणतंत्र दिवस पर निकली झांकी में दिशिता महिला मण्डल अव्वल

रेनुसागर सोनभद्र।रेणुसागर पावर डिवीजन, रेणुसागर स्थित खचाखच भरे आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज प्रागंण में आयोजित 71वें गणतन्त्र दिवस समारोह में भारत माता के वीर अमर शहीदों को नमन व स्मरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी. यादव, ने ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात् सुरक्षा विभाग प्रमुख कर्नल जसपीन्दर सिंह ने परेड का निरीक्षण कराया, इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों व सुरक्षा कर्मियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जन समुदाय को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अल्युमिनीयम मेटल उद्योग में मंदी होने का प्रभाव तथा वैश्विक कारणो से एल0एम0ई0 में गिरावट आने के कारण हमारे प्लान्ट की आपरेशनल परफारमेन्स इफिसियन्सी तथा उत्पादन लागत को नियन्त्रण में रखते हुए आल राउन्ड कास्ट रिडकशन हासिल करना आवयक हो गया है । बावजूद इसके हमारे प्लान्ट का प्रर्दशन ठीक रहा इस प्रतिकूल प्रभाव को हम रचनात्मक सोंच नए कार्य पद्धति, वैल्यूज, इच्छाशक्ति व टीम भावना के साथ इस चुनौती का मुकाबला करेगे ।

मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हमें अनुरक्षण लागत पर विशेष ध्यान देना होगा बदलते हुए परिवेश में तकनीकी बदलाव एवं सुधार स्वाभाविक है, इसके लिये हमारा संस्थान पूरी तरह से सक्षम है । उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान पर्यावरण के प्रति सजग है, स्वच्छता पर्यावरण का आवश्यक अगं है हमें इस पर विशेष घ्यान देना चाहिये । संस्थान की सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजग रहकर जीरो हार्म के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयत्नशील हैं तथा कार्य-क्षेत्र के साथ साथ अपनी जीवनशैली में भी गुणात्मक परिवर्तन करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं । सुरक्षा के प्रति सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए श्रम, मान एवं उद्योग की संरक्षा भी करना हम सबका दायित्व है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान, सेफ्टी आन हृवील के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हमारा संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए सामाजिक संतुष्टि के लिए भी सजग है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है, इसी क्रम में दिशिता महिला मण्डल द्वारा भी समय समय पर सिलाई मानों, कम्बल, शाल, मच्छरदानी, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित कर उल्लेखनीय कार्य किये जाते हैं, इसी तरह लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, लायनेस क्लब समाज सेवा में योगदान देते रहते हैं, मैं सभी को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं देता हूॅ। अन्त में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु विभिन्न अवार्ड प्राप्त हुए, इतना ही नही हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। इसके लिये विद्यालय के प्राचायों व बच्चों सहित उपस्थित अन्य सभी को 71वें गणतन्त्र दिवस की बधाई देता हूॅ ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ,तत्पचात विभिन्न विभागों की झाकियों में दिशिता महिला मण्डल की झांकी प्रथम, ए0बी0आई0सी0 द्वितीय एवं सुरक्षा विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इसी कड़ी में संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्यां के लिये पुरस्कृत भी किया गया, तत्पचात मुख्य अतिथि द्वारा रेनूपावर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव ,विभा शैलेश सिंह, इन्दू सिंह, सी0एस0सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, एस बी बर्मा ,मयंक श्रीवास्तव, मनु अरोरा, सुनील कान्त पाण्डेय. राम जतन गुप्ता, समीर आनंद ,विनय वाजपेयी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी व गायत्री भारद्वाज ने किया तथा कार्यक्रम का समापन शैलेश विक्रम सिंह, प्रमुख (मा0सं0) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Translate »