समर जायसवाल –
दुद्धी तहसील मुख्यालय से कनहर नदी में कोरगी बालू साइट का बालू खनन हेतु चालू किया गया है लेकिन केवल ट्रक या हाइवा या टिपर को ही बालू दिया जा रहा है।ट्रैक्टर ट्रॉली वालो को बालू नही दिया जा रहा है जिससे उनमे आक्रोश व्याप्त है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को इस समय बालू की सख्त जरूरत है ।इस समय दुद्धी नगर पंचायत में लगभग 3 हजार प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं ,ऐसे लाभार्थियों को बालू की सख्त जरूरत है ,प्रधानमंत्री आवास गली कूचों, खेतो में बन रहे है जहाँ पर केवल ट्रैक्टर ट्रॉली ही जा सकता है।ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली वालो को बालू साइट से बालू का परमिट जारी कर बालू दिया जाना चाहिए ताकि हर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बालू सुलभता से उपलब्ध हो सके।भारतीय जनता पार्टी के नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ,पूर्व जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा व नगर पंचायत के सभासद धनंजय रावत, गौस मुहम्मद खां, सपा नेता, ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली वालो को बालू किसी भी दशा में मिलना चाहिए क्योंकि दुद्धी में इस समय बालू की सख्त आवश्यकता है , और सभी स्थानों तक ट्रैक्टर ट्राली ही जा सकने में सम्भव है। जिलाधिकारी महोदय से माँग किया गया है कि इस विषय पर नगर पंचायत सहित अन्य गाँवो के लोगो को भी बालू की उपलब्धता सुलभता से हो।इस विषय पर बालू साइट संचालक को ट्रैक्टर ट्रॉली वालो को बालू दिया जाए।