समर जायसवाल –

दुद्धी – आज भोर में लगभग 3 बजे पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया।विंधामगंज थाना इंचार्ज कृष्णावतार सिंह ने बताया कि वह अपने हमराहियों संग गस्त कर रहे थे की कनहर सिंचाई परियोजना से निकली नहर के पास से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया।पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर को रोककर जब कागजात मांगे तो चालक कागजात दिखाने में असमर्थ था।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने पर लाकर एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया।साथ ही खान अधिकारी राबर्ट्सगंज को पृथक से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।पुलिस की कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal