शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 19वां चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला रविवार को टोल प्लाजा सोनभद्र व मुगलसराय के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में सपा युवा नेता जय प्रकाश पांडेय व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एच पी सिंह एवं विकास क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीम के कैप्टन के बीच मुख्य अतिथि के द्वारा चांदी के सिक्के से टाॅस उछाला गया और टोल प्लाजा के कैप्टन सुनील सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों के मैच में टोल प्लाजा ने 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए मुगलसराय को 122 रनों का लक्ष्य दिया टोल प्लाजा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुऐ यशवंत यादव 31 गेंद पर एक चौका 3 छक्का की मदद से 30 रन बनाए व दीपक यादव 15 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 13 रन सुनील सिंह 39 गेंद पर तीन चौकों व 1 छक्का की मदद से 34 रन रामसरीक 10 गेंद पर एक चौका एक छक्का की मदद से 15 रन बनाए मुगलसराय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि मौर्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट सार्थक ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट रोहित ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी मुगलसराय की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी टोल प्लाजा ने इस मैच को 33 रनों से जीत लिया और इस प्रतियोगिता का चैंपियन बना।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टोल प्लाजा के खिलाड़ी राम शरीक यादव को दिया गया तथा प्रत्येक खिलाड़ीयों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया विजेता एवं उपविजेता कैप्टन को ट्राफी व नगद प्राइज मुख्य अतिथि के जय प्रकाश पांडेय द्वारा प्रदान किया गया मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मोटरसाइकिल परमेश्वर श्रीवास्तव व संतोष श्रीवास्तव द्वारा टोल प्लाजा के ऑलराउंडर खिलाड़ी राम शरीक यादव को दिया गया। इस मैच के निर्णायक अंपायर की भूमिका में नारायण सोनी व नौशाद खान रहे व कमेंट्री का दायित्व अमृत गुप्ता व स्कोरर की भूमिका अंकित मौर्य ,अमन खान,शाहरुख खान ने निभाई। इस मौके पर विकास स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के संस्थापक सुरेश सिंह पटेल व माला चौबे, ललिता सिंह,छोटू पटेल, राजकुमार केसरी, उदय पटेल, मूसा अंसारी, सुनील श्रीवास्तव, इरशान खान, आद्या पाण्डे॑य, राम नारायण सिंह, संतोष पटेल, मुन्ना हाशमी, फैजल खान, गोलू केसरी, रोहित चंद्रवंशी, विवेक नागर, दीपक जायसवाल, नीतीश पटेल, खुर्शीद हाशमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।