कुएं में गिरकर हुई सात वर्षीय मासुम की मौत,परिजनों सहित ग्रामिणों में मचा कोहराम।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।थाना क्षेत्र के सड़क टोला गाँव में घर के पीछे स्थित कुएँ में गिरकर सात वर्षीय मासुम की मौत हो गई।जिससे परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। हादसे के वक्त मासुम गणतंत्र दिवस के तैयारियों के मद्देनजर कुएँ पर कपड़े व जुते साफ कर रहा था। सूचना मिलने पर 112 हेल्पलाइन की पुलिस व बभनी थाने के उपनिरीक्षक संजय पाल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के सड़क टोला गाँव में महावीर सिंह पुत्र रामदेव उम्र लगभग सात वर्ष शनिवार शाम लगभग पाँच बजे अपने घर के पीछे स्थित कुएँ पर कपड़ा व जूता की सफाई कर रहा था। जहाँ कुएँ में गिरने से उसकी मौत हो गई।जिससे परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया।जब मासुम के पिता रामदेव से बात किया गया तो उन्होने बताया कि वह गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहा था।और बहुत प्रसन्न था। और अपना कपड़ा व जुता साफ करने के लिए अपनी माँ से कुँए से पानी भरवाकर कपड़ा साफ कर रहा था।वही पानी भरकर उसकी माँ घर के कामों में लग गई।कुछ देर बाद वह बाहर निकली और कुएँ पर अपने बच्चे को नही देखा तो वह इधर-उधर खोजने लगी।वही कपड़ा कुँए पर व बाल्टी कुएँ में देख घबरा गई।और लोगों को आवाज दी।लोग कुएँ से मासुम को निकालते तब तक देर हो गई ।मासुम की मौत हो चुकी थी।जिसे देखकर लोगों में कोहराम मच गया।
वही शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक मासुम महावीर सिंह प्राथमिक विद्यालय सड़कटोला में कक्षा एक में पढ़ रहा था।वह एक प्रतिभावान छात्र था।वह कल गणतंत्रत् दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में भाग भी लिया था।उसकी असामयिक मृत्यु से हम सब को गहरा आघात लगा है।

Translate »