शक्तिनगर;सोनभद्र। गत दिनां एनटीपीसी लिमिटेड को कारपोरेट वेलनेंस आफ द इयर पुरस्कार प्राप्त हुआ है । यह पुरस्कार एच आर एषोसिशन इंडिया द्वारा गत दिनों नई दिल्ली में संस्था के संयोजन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्राप्त हुआ । स्वास्थ्य के क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य का यह पुरस्कार कर्मचारियों के जन स्वास्थ्य के संबंध में किये गये नये एवं विषेष प्रयासों में व योगदान के लिए प्राप्त होता है । संस्था एवं कर्मचारी को एक साथ पुरस्कार मिले । यह कभी कभी होता है। पिछले दिनो जहां एक ओर एनटीपीसी लिमिटेड को कारपोरेट वेलेनेंस अर्गनाइजेषन आफ दी इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । वहीं सिंगरौली विद्युत गृह के संजीवनी चिकित्सालय की वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ0वर्तिका कुलश्रेष्ठ को व्यक्तिगत वर्ग में वेलेनेस प्रोफसषनल अवार्ड आफ दी ईयर प्रदान कर सम्मानित किया गया है। अवगत कराते चले कि डॉ0 वर्तिका एनटीपीसी कर्मचारी उनके आश्रित सदस्यों में ही नहीं अपितु क्षेत्र में खास तौर से आर्थिक रूप से कमजोर तबके में चिकित्सा सेवाओं के लिए जानी पहचानी , लोकप्रिय चिकित्सक की पहचान रखती है । एनटीपीसी विद्युत गृह के समीपस्थ निवास कर रहे लोगो की चिकित्सा संबंधी आवष्यकताओं के मद्देनजर हर माह दो-तीन निःषुल्क चिकित्सा षिविरों के आयोजन कारपोरेट सामाजिक दायित्वों के अन्तर्गत मानव संसाधन-सीएसआर विभाग कराता है। अपनी सामान्य सेवाओं के साथ इन षिविरों के लिए डॉ0 वर्तिका की सक्रिय सेवाएं प्राप्त होती रहीं है, समाज सेवा से सरोकार जरूरंत मदों की सेवा आपकी चिकित्सा सेवा की विषेषता है । डा0 वर्तिका को इस चिकित्सा क्षेत्र का सम्मान परक पुरस्कार प्राप्त होने पर स्टेशन प्रमुख देवाशीष चट्टोपाध्याय ने मुख्य महाप्रबंधक सभागार में सम्मानित किया वहीं चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस.के.खरे ,सहयोगी चिकित्सों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि एच.आर.एषोसिषन इंडिया जैसी प्रतिष्ठित संस्था से पुरस्कार प्राप्त होना पूरे चिकित्सालय परिवार के लिए सम्मान सूचक है ।