
झारखंड।
झारखंड के खूंटी जिले में चल रहे 23, 24 जनवरी तक वीर बिरसा मुंडा चैम्पियंसशिप दिव्यांग टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में झारखंड को 58 रनों से हराकर चैंपियन बनी, जिसमें सोनभद्र के लव वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया फाइनल मैच में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और इस सीरीज में वो 1 बार भी आउट नहीं हुए इसके अलावा शानदार विकेट/कीपिंग भी की । यूपी ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 152 रन बनाये जिसके जवाब में झारखंड 94 रन ही बना सकी । 1 वक्त ऐसा लग रहा था कि यूपी की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी लेकिन लव वर्मा ने अंत तक जमे रहे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । इससे पूर्व पहले मैच में जम्मू कश्मीर को यूपी ने 6 विकेट से हराया था जिसमे लव वर्मा ने अंत तक नाबाद 20 रनों की पारी खेली थी । दूसरे मैच में झारखंड को 9 विकेट से हराया था एवं तीसरे लीग में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 1 विकेट से हरा कर फाइनल में पहुंची थी । यहां पर लव वर्मा की बल्लेबाजी देख कर यहां के आयोजकों ने टीम की दीवार घोषित कर दिया ।
मैन ऑफ दी सीरीज यूपी के शील प्रकाश रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal