डीएम के निर्देशन में ओवरलोड व अवैध परिवहन करते दर्जन भर वाहनों को खनन विभाग ने कराया सीज,हड़कम्प

*लगातार अवैध परिवहन व ओवरलोड के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी-जीके दत्ता**सोन इको प्वाइंट के समीप मारकुंडी पर ओवरलोड वाहनों का ई चालान के साथ होगी कड़ी कार्यवाही-जीके दत्ता**सोनभद्र*-जिला अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में बुधवार व गुरुवार को उप खनिज की अवैध परिवहन व ओवरलोड को गंभीरता से लेते हुए खान निरीक्षक जी के दत्ता द्वारा अपने खनन विभाग टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में 5 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया।साथ ही हाथीनाला थाना क्षेत्र में दो ट्रक व थाना म्योरपुर में चार ट्रक ओवरलोड में सीज किया गया। ज्यादातर ओवरलोड मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से बालू लादकर रात में दिखाई दी। खान निरीक्षक की टीम बीती रात्र में म्योरपुर में ओवरलोड गाड़ियों को धर दबोचा।जबकि चालकगण अंधेरे में ट्रक छोड़कर ट्रक रोड में खड़ी कर भाग लिये। श्री दत्ता द्वारा म्योरपुर थाना क्षेत्र में भागे हुए चालक, वाहन स्वामी के विरुद्ध खनन अधिनियम तथा आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।खनन निरीक्षक द्वारा बताया गया कि खनिज का ओवरलोड एवं अवैध परिवहन रोकने के लिए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में टॉक्स फोर्स का गठन किया गया है।टॉक्स फोर्स द्वारा अवैध परिवहन में लिप्त वाहन स्वामी, चालक एवं संबंधित क्रेशर मालिकों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।साथ ही साथ क्रेशर भी सीज किया जाएगा।जबकि जो वाहन ओवरलोड के साथ इको पॉइंट के नीचे खड़े मिलेंगे आरटीओ के द्वारा जांच दल के साथ ई चालान करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि किसी भी हालत में जनपद में अवैध परिवहन व ओवरलोड वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा।कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Translate »