अनपरा(सोनभद्र)। लैंको अनपरा पावर लिमटेड में सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु दिनांक 11 से 17 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सप्ताह की शुरूआत दिनांक 11 जनवरी को परिसर के मुख्य द्वार पर लैंको के मुखिया संदीप गोस्वामी एवं प्लांट हेड, ओ0 एण्ड़ एम0 अरूण कपूर के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को अवगत कराया गया। तत्पचात् अन्य दिनों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए सभी विजेताओं का पुरस्त भी किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह दिनांक 17 जनवरी को किया गया जिसमें प्लांट हेड, ओ0 एण्ड़ एम0 अरूण कपूर ने अनुासन में रहने एवं राष्ट्रीय नियमों का अक्षराः पालन करने की सलाह दी। मानव संसाधन प्रमुख श्री एन0एन0 तिवारी ने इस क्षेत्र की सड़क दुर्घटनाओं पर प्रका डाला और सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप जागरूकता हेतु क्रै हेलमेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग की तरफ से श्री हिमां वर्मा, रोन एवं पवन पाण्डेय ने की। इस अवसर पर लैंको अनपरा के महाप्रबन्धक श्री एस0डी0 सिंह, उपमहाप्रबन्धक अनिल कुमार, चन्द, बिनोद पाण्डा सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।