Wednesday , September 18 2024

लोकभवन स्थित सभागार में कल आयोजित होगा ‘‘प्रगतिशील कृषक सम्मेलन’’

लोकसभा अध्यक्ष, श्री ओम बिड़ला होंगे मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

कृषि कल्याण केन्द्रों तथा 50 नये कृषि विज्ञान केन्द्रों का किया जायेगा शिलान्यास

लखनऊ। कृषि विभाग द्वारा कल पूर्वाहन 10ः30 लोकभवन स्थित सभागार में ‘‘प्रगतिशील कृषक सम्मेलन’’ का आयोजन किया जा रहा है। माननीय लोकसभा अध्यक्ष, श्री ओम बिड़ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि राज्यमंत्री, लाखन सिंह राजपूत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं लोकसभा अध्यक्ष द्वारा कृषि कल्याण केन्द्रों तथा 50 नये कृषि विज्ञान केन्द्रों का शिलान्यास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ‘दृष्टि’ योजना के अन्तर्गत चयनित एफ0पी0ओ0 को स्वीकृति पत्र एवं डमी चेक का वितरण भी किया जायेगा। साथ ही फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थियों को ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों का भी प्रतीक चिन्ह के रूप में वितरण किया जायेगा।

Translate »