Wednesday , September 18 2024

लीग क्रिकेट प्रतियोगिता मे शाहगंज ने 76 रनों से जीत हासिल की

सर्वेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

शाहगंज-सोनभद्र ! चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 19 वा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें लीग मैच में विकास क्रिकेट क्लब शाहगंज व प्रकाश पाली क्लीनिक सोनभद्र के बीच मैच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा व्यवसाई उमेश अग्रहरी रहे शाहगंज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 215 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया। शाहगंज की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सुधीर ने 39 गेंदों पर छह छक्के पांच चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली फरहान ने 37 गेदो पर एक छक्के चार चौके की मदद से शानदार 49 रनों की पारी खेली संदीप ने 20 गेंदों पर 2 छक्के दो चौके की मदद से 29 रनों की पारी खेली रोहित चंद्रवंशी ने 2 गेंदों का सामना करके 10 रन बनाए। प्रकाश पाली क्लीनिक सोनभद्र की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सुमित सोनी रहे जिन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 42 रन देकर दो सफलता अर्जित की। जवाब में खेलने उतरी प्रकाश पाली क्लीनिक सोनभद्र की पूरी टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। शाहगंज ने इस मैच को 76 रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रकाश पाली क्लीनिक की ओर से शमशेर ने 17 रन बनाए नफासत ने 16 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। शाहगंज की ओर से सफल गेंदबाज संदीप रहे जिन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 13 रन देकर तीन सफलता अर्जित की जबकि अभिषेक ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 9 रन देकर दो सफलता अर्जित की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म सीमेंट द्वारा समाजसेवी उमेश अग्रहरि ने शाहगंज के सुधीर को दिया जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 84 रनों की पारी खेली। अंपायर की भूमिका में नारायण सोनी व शुभम रहे इस अवसर पर नीरज पांडेय,माला चौबे, सुरेश सिंह पटेल, रामनारायण सिंह पटेल, अमृत गुप्ता, संतोष सिंह पटेल अमन खान,अमृत गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Translate »