हिण्डालको महान द्वारा आयोजित महिला अन्तर विभागीय थ्रो-बॉल प्रतियोगिता सम्पन्न।

सिगरौली।हिण्डालको महान द्वारा आयोजित महिला अन्तर विभागीय थ्रो-बॉल प्रतियोगिता मे महान वॉरीयर्स को हरा महान चैम्पीयन्स बनी विजेता।परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गर्दशन में एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन व हिण्डालको महान टाउनाप में अन्तर विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से प्रारम्भ है जिसमें हिण्डालको महान टाउनशीप में निवासरत महिलाओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में परियोजना प्रमुख रतन सोमानी, विशिष्ट अतिथि के रुप में विश्वनाथ मुखर्जी, इ0आर0 प्रमुख जमाल अहमद, सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार व महान महिला मण्डल अध्यक्षा जयश्री सोमानी, उपाध्यक्षा सोमा मुखर्जी, मुशर्रत जमाल , इस अन्तर विभागीय प्रतियोगिता में शामिल हुये। इस प्रतियोगिता में महिलाओ की दो टीम बनाई गयी जिसमें टीम ‘‘ए‘‘ महान वॉरीयर्स की ओर से खुशबू, स्मृती, कुूशुम, शोभा कुशवाहा, निक्की, प्रियंका, तनू ,शोभा, निरुला, माधुरी, मुशर्रत जमाल व टीम ‘‘बी‘‘ की ओर से करुना, चन्द्रकली, शबनम, शिल्पा, रोनी, मीनू , अर्चना, सीमा, ममता, पूनम, अनिता महान चैम्पीयन्स के रुप में मैदान में उतरी, वही महान वॉरीयर्स टीम का कप्तान के रुप में प्रतिनिधित्व तनू अरोरा व महान चैम्पीयन्स टीम का कप्तान के रुप में प्रतिनिधित्व अर्चना ने किया। दोनो टीम पूरे जोश व हौसलो के साथ अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये किसी प्रोफेनल खिलाडी से कम नजर नही आ रही थी। वही दोनो टीमो ने खेल का बेहतरीन प्रर्दान करते हुये महान चैम्पीयन्स की महिला टीम महान वॉरीयर्स की टीम पर भारी पड़ी और प्रतियोगिता का खिताब 2-1 से अपने नाम कर लिया। वही खेल के प्रति आये हुये र्दशको ने भी दोनो टीमो का हौसला बढ़ाया व खेलो का जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि रतन सोमानी ने दोनो ही टीम को बेहतरीन खेल के लिये शुभकामना दी साथ ही महिलाओ को अन्य खेलो के प्रति भी रुचि दिखाने व हिस्सेदारी बढ़ाने की जरुरत है।

Translate »