रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

ओबरा/सतीश चौबे
इंटर कॉलेज में नीति (न्यू इनीशिएटिव टू ट्रांसफार्म इंडिया) ने रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें सीनियर बैच में रंगोली में 23 प्रतिभागी रहे जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी शिवांगी शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज द्वितीय पुरस्कार आरोही कुमारी स्वामी सत्यानंद सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार निधि केसरवानी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ओबरा ने प्राप्त किया और मेहंदी में 52 प्रतिभागी रहे जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी अलका जायसवाल द्वितीय पुरस्कार कुमारी रुचि सोनी तृतीय पुरस्कार नौशाद अंसारी पुत्र ने प्राप्त किया साथ ही जूनियर बैच में रंगोली में 32 प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार वैभवी परमहंस डीएवी , द्वितीय पुरस्कार कुमारी माही स्वामी सत्यानंद सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल, तृतीय पुरस्कार रिया सिंह किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ने प्राप्त किया और मेहंदी में 73 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी प्रिया गुप्ता स्वामी सत्यानंद सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार तनु मिश्रा राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज और तृतीय पुरस्कार नंदनी कुमारी ओबरा इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया ।

इस आयोजन की मुख्य अतिथि नगर अध्यक्षा प्राण मति देवी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता एम. बेग ने किया मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष यतेंद्र कुमार तिवारी ने किया । संस्था के संरक्षक के तौर पर प्रमोद त्रिपाठी एवं सुरेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे । निर्णायक दल में रिचा गुप्ता शिक्षिका सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूलओबरा, नीतू जीशिक्षिका सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ओबरा, रूपम मिश्रा, मीना शर्मा जी शिक्षिका बेसिक शिक्षा, लता, सुधा वरिष्ठ समाजसेवी के साथ ओबरा नगर के अन्य वरिष्ठ जन राज सुशील पासवान, धुरंधर शर्मा, रमेश यादव, भोला कनौजिया, विजय कुमार उपस्थित रहे। संस्था के सचिव रतन खत्री जी उपाध्यक्ष संजय जायसवाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रियंका सिंह उपाध्यक्ष आरती वाजपेई सक्रिय सदस्य शिखा सिंह, पलक पांडे, प्रदीप शर्मा, रवि चौधरी, दीपक वर्मा, राखी वर्मा, दीपा मिश्रा अशोक कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Translate »