
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र में 14 एवं 15 जनवरी दोनों दिन मना मकर संक्रांति पर्व खुशियों के साथ मनाया गया। लोग स्नान करने के बाद दूध और चूड़ा तिल की लड्डू का सेवन किया। इसके बाद लोगों ने विभिन्न प्रकार के बने व्यजनों को ग्रहण किया। अधिकांश घरों में आलू, गोभी, मटर डाल कर खिचड़ी बनाई गई थी, जिसे लोगों ने बड़े चाव से ग्रहण किया। बच्चे पतंगबाजी करने में लग रहे हैं । घरों के बाहर और छतों पर खड़े होकर लोग आसमान में उड़ रहे विभिन्न कलर के पतंग को देख आकर्षित हो रहे थे। । लोग एक दूसरे के घर जाकर तिलवा, ढूड़ी, ढूंडा, लाई, चूड़ा, तिलकूट के कई तरह के बनी पट्टी का स्वाद लेते रहें। दुकानों पर पर्व के दिन भी लाई, चूड़ा खरीदने के लिए भीड़ लगी रही इस बार ज्यादा चुडा की मांग बढ़ गयी थी । विंढमगंज मार्ग स्थित ठेमा और कनहर नदी के संगम तट पर हजारों लोगों ने डुबकी लगाई। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र की बहु चर्चित कनहर के मेले में लोग दूर-दूर से आए थे। प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है मेले में छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीमावर्ती गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे रेगडा केवाल कचनरवा के पांडवों चट्टान विंढमगंज के डीहवार बाबा मंदिर में भी भीड़ भाड देखने को मिला!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal