सोनभद्र।वीके मिश्रा पूर्व पीसीसी सदस्य उप्र कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ओमप्रकाशसिंह ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर, डाक्टर गिरजा शंकर पाण्डेय व संदीप गुप्ता, तथा संतोष दुबे आज दोपहर लगभग ढाई बजे अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह जी से उनके पिपरी स्थित कार्यालय में मिलकर लिखित रूप से एक ज्ञापन देते हुए उन्हें अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत नेमना के कुल सात मजरों में बिना विद्युत आपूर्ति के ही सालों से विभाग बिल प्रेषित कर रहा है , जबकि सभी सातों मजरों में आधे अधूरे पोल तार व ट्रासफर्मर लगे हैं। साथ ही शेष चार मजरों में अभी तक पोल तार भी नहीं लगा है ।
ग्राम प्रधान सीताराम 9651137705 ने कहा कि हमारा गांव पूरी तरह से यनटीपीसी से विस्थापितों का गांव है जहां न एनटीपीसी के सीयसआर कार्यक्रम के तहत और ना ही केंद्र सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत और ना ही मोदी जी की सौभाग्य योजना का लाभ हम आदिवासी गांवों को मिला है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने यह भी अवगत कराया कि दुद्धी बभनी और म्योरपुर ब्लाक के जेई और लाइनमैनों की मिलीभगत से लाखों लाख रुपए की बिजली चोरी लगातार करवाई जा रही है जिसे रोंका जाना बहुत ही आवश्यक है।