
बृजेश दुबे
रेनुकूट सोनभद्र।नगर पंचायत रेनुकूट में हुये नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव जिला प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण से मतदान चल रहा है। जनपद सोनभद्र में आज दिनांक 14 जनवरी को रेणुकूट में हो रहा हैं नगर पंचायत का उपचुनाव में पोलिंग बूथ पर हो रहे मतदान का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी फोर्स के साथ एसपी और डीएम ने लिए पोलिंग बूथ का जायजा लिया और मातहतों को दिये निर्देश।अब तक हुये मतदान में लगभग 45%मतदान हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal