Wednesday , September 18 2024

शर्म को छोड़ो खुल कर जिओ –डॉ रूबी राज सिन्हा

लखनऊ 09 जनवरी,2020 प्रे.सा. ब्यूरो | पिछले 3 वर्षों से लगातार महावारी अभियान चला रही संस्था घर-घर बैदेही- एक मदद छोटी सी ने , नव वर्ष पर 9 जनवरी 2020, को बालिका बेटी स्वास्थ्य सुरक्षा महावारी अभियान के तहत बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने (शर्म को छोड़ो खुल कर जिओ ) के अंतर्गत लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 200 से ज्यादा सैनेट्री पैड के पैकेट छात्राओं को वितरित किये साथ ही बेटियों और छात्राओं को जागरूक में शामिल रहे प्रधानाचार्य कल्पना श्रीवास्तव के साथ संपूर्ण स्कूल प्रशासन एवं बैदेही महिला टीम की अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा ने बेटियों को जागरुक होने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने एवं महावारी में साफ-सफाई रखने के कारण निवारण पर भी चर्चा की, बेटियों के इस कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ कल्पना श्रीवास्तव के साथ संपूर्ण स्कूल प्रशासन एवं घर-घर बैदेही एक मदद छोटी सी, कार्यक्रम में ना केवल सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किए गए बच्चियों को सेनेटरी पैड लगाने का तरीका और लगाने के बाद उसको फेंकने का सही तरीका भी बताया गया
डॉक्टर रूबी राय सिन्हा, बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पिछले 3 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी स्कूल मलिन बस्तियों चारबाग बस स्टैंड पर हर महीने निशुल्क 200 से ज्यादा सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित कराने की मुहिम लखनऊ में चला रही है
उनका कहना है कि बेटी परिवार की मेरुदंड होती है अगर बेटी स्वस्थ होगी तो भारत भी स्वस्थ होगा और स्वस्थ समाज की रचना होगी बेटियों को आगे चलकर ज्यादा जिम्मेदारियां झेलनी होती है इसलिए भारत की बेटी का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है |
बेटी महावारी अभियान में डॉक्टर रूबी राज सिन्हा , इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा , ऋषि सिन्हा , एंकर एंजेल प्रवीण, प्रधानाचार्य डॉ कल्पना श्रीवास्तव, मोनिका चौधरी , रंजना श्रीवास्तव, रेनू सिन्हा , किरण गुप्ता, अंजली गुप्ता , पुनीता भटनागर, पूर्णिमा श्रीवास्तव के साथ अन्य महिलाएं शामिल रहे |

Translate »