Wednesday , September 18 2024

नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में हस्ताक्षर एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

बृजेश दुबे की रिपोर्ट

रेणुकूट। पिपरी स्थित हनुमान मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के यूवा मोर्चा द्धारा नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में हस्ताक्षर एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। भारतीय जनता यूवामोर्चा के जिलामंत्री छवि शाह की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में लोगों को इस कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में इस विधेयक को लाया है इस विधेयक में किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान में लगभग 350 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया, साथ ही लोगों को अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजीत गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ !इस अवसर पर गोकुल पांडे,मनोज पांडे,विक्की शाह,सतीश चौरासिया ,समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपास्थित रहे ।

Translate »