
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर गायत्री परिवार के प्रज्ञाकुंज आमला में 7 जनवरी मंगलवार को ऊर्जा ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह खींची, सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह एवं कलेक्टर संजय कुमार उपस्थित हुए। आश्रम पहुंचने पर गायत्री परिवार की ओर से अतिथियों का भावभरा स्वागत किया गया। गायत्री परिजनों ने आगंतुक अतिथियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया तत्पश्चात अतिथियों ने गायत्री मंदिर, साधना कुटिया और आश्रम परिसर में घूम कर प्रज्ञकुंज में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।
गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी मणि शंकर चैधरी ने अतिथियों को सरोपा एवं गायत्री परिवार का दुपट्टा भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री खिंची ने कहा कि प्रज्ञकुंज प्रकृति की गोद मे सुरम्य स्थल है, मैं पुनः फिर इस स्थलनपर आना चाहूँगा। उपस्थित गायत्री परिजनों ने आश्रम तक सीसी रोड, पानी की व्यवस्था एवं गौशाला हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर मंत्री खिंची ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही कर मांग को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रजनीश स्वर्णकार एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal