
अनपरा सोनभद्र।स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ राही स्मारक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन, स्पोर्टिंग क्लब अनपरा बना विजेता। अनपरा,स्थानीय डॉक्टर अम्बेडकर ग्राउण्ड पर चौथी स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ राही फूटबाल प्रतियोगिता जो 04 जनवरी से प्रारंभ थी के फाइनल मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब अनपरा ने बड़े ही रोचक ढंग से खेलते हुए एक संघर्ष शील मैच में जयंत मध्यप्रदेश की टीम से 1-0 से जीत दर्ज कर चैम्पियनशीप को अपने नाम किया।इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में स्पोर्टिंग क्लब अनपरा ने सासाराम बिहार की टीम को 3-1 से व जयंत ने कड़े मुकाबले में बैढन की टीम को2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।विजेता टीम को चैम्पियन ट्राफी समाजसेवी अजीत सिंह कंग जी द्वारा प्रदान की गई। प्रतियोगिता का बेस्ट खिलाड़ी का खिताब सपोर्टिंग क्लब अनपरा के शिवा यादव को मिला,जिन्होंने बड़े ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया,वही बेस्ट स्कोरर का इनाम जयंत के शोएब अख्तर को दिया गया साथ ही पूरी प्रतियोगिता में अपने शानदार रक्षण का मुआयना पेश करने वाले खिलाड़ी इंगलेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब मिला।प्रतियोगिता में कुल 16 टीमां ने प्रतिभाग किया।समापन अवसर पर अधिशाषी अभियंता एल बी सिंह,सुनील पांडेय,हलधर राय,ओम प्रकाश सिंह परियोजना के क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार प्रतियोगिता के आयोजक लईक अख्तर,ऐतरामूल हक,सुरेश मिश्रओम प्रकाश भूरे आदि रहे।मुख्य रेफरी की भूमिका लवकुश तिवारी के साथ सहायक रेफरी की भूमिका दारा कनौजिया व अनिल थापा ने निभाई।कार्यक्रम का सफल संचालन लईक अख्तर द्वारा किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal