एनसीएल दुधीचुआ ने किया स्वास्थ्य सह नेत्र शिविर का आयोजन

*सीएसआर के तहत आयोजित कैंप से 283 लोग हुए लाभान्वित*

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल की दुधीचुआ क्षेत्र ने मंगलवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कतरिहार मे किया l शिविर मुख्यतया नेत्र परीक्षण और नेत्र संबंधी रोगो के निदान पर केन्द्रित था l इस दौरान 57 लोगो को रीडिंग ग्लास एवं 7 लोगो को डाक्टरी सलाह पर चश्मे दिये गए। आँखों की जांच के अलावा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसके तहत कुल 283 ग्रामीणो का चेकअप करके चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइया दी गयी। शिविर मे आयी गर्भवती महिलाओ में फॉलिक एसिड एवं आइरन युक्त दवाइयाँ बांटी गयी । इस अवसर पर आए हुए लोंगों में अल्पाहार एवं फल का वितरण भी किया गया ।

कैंप का आयोजन ,नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के डॉ. टी.आर.करमाकर, और उनकी टीम के निर्देशन में किया गया।

Translate »