महिला यात्री ने रेलवे चोपन स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म

चोपन सोनभद्र। सोनभद्र के चोपन रेलवे स्टेशन पर अचानक एक गर्ववती महिला यात्री सरोज देवी पत्नी राम किशोर निवासी चरखाड़ी ,गढ़वा जो अपने ससुराल गढ़वा जा रही थी तभी महिला दर्द कराहते हुए त्रिवेणी एस्क्सप्रेस से उतरी और प्लेटफार्म पर ही तड़पने लगी तभी मौके की नजाकत को समझते हुए कुछ महिला यात्रियों ने उसकी मदद को आगे आकर झुंड बनाकर घेर लिया और गर्ववती महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया आज के समाज मे जहाँ लोग एक दूसरे से छोटी छोटी बातों पर उलझ जा रहे है वही एक यात्री गर्भवती महिला के दर्द व पीड़ा में सम्लित होते हुए कुछ महिलाओं ने समाज मे सद्भावना का परिचय दिया बच्चे के जन्म के बाद रेलवे स्टाफ ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से महिला को चोपन सीएचसी में भर्ती करवाया और उसके घर के लोगों को सूचित वही सीएचसी डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि दोनो जच्चा – बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है ।

वही रेलवे विभाग के सीनियर अधिकारी टीटी सिंह ने बताया कि महिला इलाहाबाद से गढ़वा त्रिवेणी एक्सप्रेस से जा रही थी तभी उसे लेबर पेन हुआ उसे तत्काल चोपन स्टेशन पर उतार कर यात्रियों के सहयोग से स्टेशन पर ही नार्मल डिलेवरी कराई गई बाद में एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी चोपन में भर्ती करा दिया गया चोपन रेलवे के स्टाफ के लोगो ने उस महिला की कुछ आर्थिक मदद भी किया जच्चा – बच्चा दोनो स्वस्थ्य है ।

Translate »