पंचमुखी हनुमान मंदिर पर अखण्ड श्रीहरिकर्तिन सम्पन्न ………

रेणुकूट/सोनभद्र स्थानीय मिताली क्लब स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित श्री अखण्ड हरिकर्तिन,पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ विधिविधान पूर्वक सम्पन्न हो गया ।स्थानीय एवं बाहर से आये भजन कलाकारो की प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध होकर तन्मयता से सुनने को विवश हो गये ।सुंदरकाण्ड सेवा समिति के संरक्षक महेश पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले पाँच बर्ष से लगातार नववर्ष के प्रथम शनिवार को देश एवं नगर वासीयों के कल्याणयार्था नगर वासी के सहयोग से आयोजित हो रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान गुरुकृपा आश्रम के अध्यक्ष प्रवीणचन्द्र पाण्डेय एवं राजेश कुमार वर्मा तथा पुजारी विद्याकांत पाण्डेय ने मुख्य आचार्या की भूमिका का निर्वाहन किया ।इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडे,पोस्टमास्टर अर्शिफीलाल गुप्ता, सुभासपा के प्रदेश सचिव रजनीश चौबे, मनोज तिवारी ,मनोज सिंह,बीर बहादुर सिंह,कृष्णा अजोरा,रोहित पाण्डेय,विजय उपाध्याय,श्यामनारायण चौबे समेत बडी संख्या भक्तगण उपास्थित रहे ।

Translate »